Greater Noida News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को नमन कर कासना में निकाली तिरंगा यात्रा

Greater Noida News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को नमन करते हुए मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा क्षेत्र के कासना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।
आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेवर विधानसभा के निहाल सत्ती देवी मंदिर कासना से तिरंगा यात्रा निकाली। जो मुख्य बाजार कासना होते हुए डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर लगभग 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद समाप्त हुआ।
सेना के शौर्य को नमन करने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा में विधान परिषद सदस्य नरेन्द्र सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, रबूपुरा अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व मंत्री हरिचंद भाटी, अभियान संयोजक एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर सहित सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर नरेंद्र भाटी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबांे को मिट्टी में मिला दिया। आने वाले समय में जो भी भारत पर आक्रमण करेगा या भारत की बहन-बेटियों के सुहाग उजाड़ेगा उसका हश्र भी इसी प्रकार होगा।
अभिषेक शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। पीएम ने पाकिस्तान को जो सबक सिखाया वह हमेशा याद रहेगा। इस वक्त पूरा देश हमारी सेना का अभिनंदन कर रहा है। देशभक्ति से ओतप्रोत इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनकर मैं अत्यंत गर्व की अनुभूति महसूस कर रहा हूं।
अमित चौधरी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की महान सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना है। मोदी सरकार की राजनितियों को जन-जन तक पहुंचाना तथा आम नागरिकों में देशभक्ति, एकता और संगठन के प्रति विश्वास को प्रगाढ़ करना है।
राज नागर ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस तिरंगा यात्रा में लोगों का जोश सेना के प्रति उत्साह व जुनून झलका। हाथों में तिरंगा और लबों पर भारत माता की जय की गूंज सुनाई दी, सेना के सम्मान में हर भारतीय मैदान में है।
तिरंगा यात्रा में मंडल अध्यक्ष कासना दिनेश भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भाटी, नरेंद्र डाढा, राहुल पंडित, रवि जिन्दल, अमित पहलवान, रजनी तोमर, राजेश शर्मा, दिनेश डाढा, अजीत मुखिया, मंडल प्रभारी इन्द्रजीत टाइगर, बिलासपुर चेयरमैन संजय चेची, मनोज चौधरी, मनोज डाढा, अमित शर्मा, अमित भाटी, जगदीप नागर, मनीष शर्मा, विकल गौतम, राजेश दिवाकर, नवीन शर्मा, मुकेश भाटी, ममता शर्मा, कृष्ण गौतम सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।