Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत, गांव में मचा हाहाकार

Jun 7, 2024 - 09:37
Greater Noida News : ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत, गांव में मचा हाहाकार
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के डेरी मच्छा गांव के पास एक 20 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी भनोता की रहने वाली निक्की 20 वर्ष पुत्री नरेंद्र बृहस्पतिवार की शाम को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते खेड़ी भनोता गांव में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों के अनुसार निक्की काफी मिलनसार और मृदु भाषी थी, उसकी मौत की सूचना से गांव में मातम छाया हुआ है।