Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन आदि चोरी करके अज्ञात बदमाशों ने उसके एटीएम कार्ड की सहायता से एक लाख तथा मोबाइल फोन की सहायता से 2 हजार रुपए उनके खाते से निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को अमित विश्वकर्मा पुत्र लाल जी विश्वकर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गुलिस्तानपुर गांव निवासी राजेश भाटी के मकान में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर से अज्ञात चोरों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन एवं पर्स आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग करते हुए उनके खाते से 1 लाख तथा मोबाइल फोन का दुरुपयोग करते हुए उनके खाते से यूपीआई द्वारा 2,000 रूपए निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।