Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

Jul 15, 2025 - 23:47
Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रक को मोड़ दिया। इस घटना में एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। इस घटना मे एंबुलेंस के चालक और परिचालक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर चपरगढ कट के पास एक ट्रक चालक ने बिना इंडिकेटर दिए हुए ट्रक को एकदम से मोड़ दिया। पीछे से आ रही एक एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। इस घटना में एंबुलेंस का ड्राइवर जितेंद्र उर्फ सानी धामी पुत्र हरविंदर सिंह निवासी पीपल वाला जनपद होशियारपुर पंजाब उम्र 38 वर्ष, व सहचालक कमलदीप उर्फ कमल पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।