Noida News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

Jul 15, 2025 - 23:30
Noida News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत
Noida News : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

Noida News : दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन कांवड़ियों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर तीनो की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 58 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में बाइक पर सवार जीवन पुत्र सोना मणी उम्र 24 वर्ष, सुमित पुत्र प्रेम सिंह उम्र 25 वर्ष, राज उम्र 23 वर्ष जो की दिल्ली के रहने वाले हैं घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हे उपचार के लिए नोएडा और गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जीवन को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित और राज की हालत अत्यंत नाजुक मे गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान दोनों की देर रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों ने कांवड़िए की ड्रेस पहन रखी थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तीनों कावड़ लेकर आ रहे थे, या कांवड़िए के ड्रेस पहनकर कहीं पर जा रहे थे। तीनों स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि उनकी बाइक की गति काफी तेज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।