Greater Noida News : सड़क हादसे में मां बेटी की मौत, विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Nov 12, 2024 - 08:59
Greater Noida News : सड़क हादसे में मां बेटी की मौत, विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र के बडपुरा गांव के पास नेशनल हाइवे पर काम करके अपने घर पैदल लौट रही मां बेटी को एक अज्ञात वाहन चालक ने कुचल दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्रीमती आरती देवी पत्नी सुखराम मूल निवासी जनपद हरदोई उम्र 32 वर्ष तथा उसकी बेटी आरोही पुत्री सुखराम उम्र 6 वर्ष कहीं से काम करके रविवार शाम को पैदल घर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 91 के बडपुरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही सी वाहन चलाते हुए दोनों मां बेटी को कुचल दिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाए गया, जहां पर आज उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। उन्होने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आसिफ पुत्र मोहम्मद हफीज उम्र 36 वर्ष निवासी जनपद मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद मथुरा पुलिस करेगी।

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राजवीर सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के कुलेसरा कॉलोनी के रहने वाले थे। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास हुए एक सड़क हादसे मोहम्मद इंशुल पुत्र मोहम्मद लियाकत निवासी खोड़ा कॉलोनी उम्र 59 वर्ष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।