Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में स्थित एक आटा चक्की पर काम करने वाले युवक के का सिर पर बंधा अंगोछा आटा चक्की के साफ्ट में लिपट गया। जिसकी वजह से उसके गले में फंदा लग गया तथा उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंडी श्याम नगर में अरुण भाटी पुत्र इंद्रपाल की आटा मिल है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके यहां काम करने वाला राम अवतार पुत्र मनीष भाटी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवटा की चक्की चलाते समय सिर पर बंधे अंगोंछे की छोर चक्की के साफ्ट मे फंस गया, जिसकी वजह से उसके गले में फंदा लग गया ,तथा उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।