Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर चार वाहन सीरीज में टकराए, एक की मौत, दो घायल
Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात को चार वाहन आपस में सीरीज में टकरा गए। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई है। थाना दनकौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आते समय फॉर्मूला वन के पास चार कमर्शियल वाहन सीरीज में आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक वाहन से चला गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र पुत्तन निवासी जनपद एटा की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
।