Noida News : मानसिक तनाव के चलते दो ने की आत्महत्या, तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 2 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा दो क्षेत्र में रहने वाले संजीव कर्मकार पुत्र हरिदास उम्र 44 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाले जसबीर उम्र 30 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती संकरी उम्र 22 वर्ष निवासी जेजे कॉलोनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले रोहित पुत्र ज्ञान चंद्र उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र में रहने वाले राहुल कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।