Seema Haider : सीमा हैदर का पाक आर्मी कैंप में रहने का दावा, ऑडियो वायरल

May 15, 2024 - 09:09
Seema Haider : सीमा हैदर का पाक आर्मी कैंप में रहने का दावा, ऑडियो वायरल
Seema Haider

Greater Noida News : सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप में कई ऑडियो वायरल हो रही हैं,जिसमें पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह पाक आर्मी कैंप में रहती थीं। हालांकि इस दावे को वीडियो जारी कर सीमा हैदर और उनके वकील एपी सिंह ने नकार दिया है। जिस ऑडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है वह सीमा के पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक और पाकिस्तानी नागरिक के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। वॉयरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर के चाचा हैं गुलाम अकबर है। वह पाकिस्तान आर्मी में ट्रेनिंग देते हैं। सीमा अक्सर अपने चाचा के पास जाती थी। वे छावनी में रहते थे। सीमा एक-एक हफ्ता रहकर वापस आ जाती थी। अकेले ही जाती थी। उसे लेने के लिए एक रिक्शावाला आता था। वो अब नजर नहीं आ रहा है, कहीं गायब हो गया है।'

Greater Noida News : 

पाकिस्तान से प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर के बारे में उसके एक करीबी ने नया खुलासा किया है। ये शख्स पाकिस्तान में रहता है और सीमा के अलावा उसके पति गुलाम हैदर को भी अच्छे से जानता है। उसके मुताबिक, सीमा अक्सर पाकिस्तानी फौज के ट्रेनिंग सेंटर जाती थी। सीमा हैदर ने पति गुलाम हैदर के वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीमा का कहना है कि गुलाम का अधिवक्ता पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मिलकर साजिश कर रहा है। ऐसे में उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। ऑडियो वायरल होने के बाद सीमा और उनके वकील ने दो-दो वीडियो जारी कर मंगलवार को अपनी सफाई दी। वायरल ऑडियो में कथित पाकिस्तानी नागरिक ने यह भी कहा है कि सीमा इतनी चालाक है कि टिकटॉक पाकिस्तान में बैन था तब भी वह उसे चलाती थी। हैंग मोबाइल हो वह मिनटों में सही कर देती थी। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि पबजी के बारे में सीमा को पता ही नहीं था तो वह सचिन मीणा से कैसे बात करती थी। दावा यह भी सीमा एक बार पहले भी भारत अकेले आ चुकी है। बाद में वह योजना के तहत बच्चों को ढाल बनाते हुए भारत आई है।