Greater Noida News : शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे पंखिया गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Greater Noida News: थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने पपंखिया गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में देसी तमंचे और देसी तमंचा बनाने के उपकरण आदि बरामद किया है। दोनों बदमाश थाना बीटा- दो क्षेत्र में एक नेवी अफसर के घर में हुई लूट के मामले में वांछित थे।
Greater Noida News :
पुलिस ने उनके पास से 16 बने हुए तमंचे तथा अधबने हुए भारी संख्या में तमंचे और तमंचा बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किया है।
थाना ईकोटेक- प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने जुबेर तथा मशील को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश थाना बीटा- दो क्षेत्र में हुई एक नेवी अधिकारी के घर में लूट के मामले में भी वांछित थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने बने हुए 16 देसी तमंचे बरामद किया है। इनके पास से अधबने हुए तमंचे और तमंचे बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश तमंचा बनाने के बाद उन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई करते हैं जो घरों में लूटपाट और चोरी की वारदातें करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश जनपद फतेहगढ़ व शाहजहांपुर के गंगा नदी के कटरी में रहने वाले पंखिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।