Greater Noida News: पुरुष नर्स ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाली लाखों की रकम

Apr 19, 2024 - 09:21
Greater Noida News: पुरुष नर्स ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाली लाखों की रकम
Symbolic image

Greater Noida News: थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बुजुर्ग सास ससुर की देखरेख के लिए रखे गए पुरुष नर्स ने उनके डेबिट कार्ड की सहायता से धोखाधड़ी कर उनके खाते से 4,33,626 रूपए निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News:

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह निवासी सेक्टर 47 नोएडा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके ससुर आनंद कृष्ण बर्मन तथा श्रीमती सुधा बर्मन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में रहते हैं। दोनों बुजुर्ग हैं। उनकी देखरेख के लिए उन्होंने एक कंपनी से पुरुष नर्स को हायर किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि राकेश मालवीय नामक युवक उनके यहां ड्यूटी पर मेडिकल अस्सिटेंट के रूप में आया। उसने उसके ससुर की डेबिट कार्ड चोरी करके उसकी सहायता से धोखाधड़ी कर कई बार में 4,33,626 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।