Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम को एक चलती स्कूल बस में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के एटीएस सोसायटी सेक्टर- 1 के पास बृहस्पतिवार की शाम को एक स्कूल की बस में अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में सिर्फ तीन लोग सवार थे। बस बच्चों को छोड़कर लौट रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।