Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक ग्रुप हाउसिंग श्रेणी के लिए भूखंड योजना निकाली है। इस योजना के तहत 20 भूखंडों की नीलामी के आधार पर आवंटन किया जाएगा। योजना में आवेदन के समय भूखंड की कुल कीमत की दस प्रतिशत राशि पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करनी होगी।
Greater Noida News :
नीलामी में सफल होने पर तीस प्रतिशत राशि साठ दिन में और शेष साठ प्रतिशत राशि दो साल की छमाही किस्तों में देनी होगी। 18 दिसंबर तक योजना में आवेदन का मौका दिया गया है। यमुना विकास प्राधिकरण ने इससे पहले अगस्त महीने में 19 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना निकाली थी। इसमें नौ भूखंडों का नीलामी के आधार पर 1033.65 करोड़ रुपये में आवंटन भी किया गया था। लेकिन बाद में इस आवंटन को निरस्त कर दिया गया। योजना में बोली के लिए न्यूनतम दो आवेदन की शर्त पूरी न होने व आवेदकों को एक से अधिक भूखंड की बोली में शामिल होने का मौका दिया गया था।
आवंटन में नीलामी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को दोषपूर्ण मानते हुए प्राधिकरण ने आवंटन रद कर दिया था, लेकिन बाद नियमों के बदलाव के साथ 20 ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना निकाली गई है। एक भूखंड के सापेक्ष कम से कम तीन आवेदन मिलने पर ही बोली लगाई।यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार योजना में शामिल भूखंड सेक्टर 17, 18 व 22 डी में हैं। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यीडा क्षेत्र में आवासीय मांग को पूरा करने के लिए निर्मित भवन, भूखंड योजना निकाली जा चुकी है। ग्रुप हाउसिंग योजना से लोगों को यीडा क्षेत्र में घर खरीदने का मौका मिलेगा।