Greater Noida News: घरों से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पांच मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद
Greater Noida News : थाना कासना पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए पांच मोबाइल फोन तथा अवैध हथियार बरामद किया है। इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि ये लोग रैकी करके घरों से मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करते हैं।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने कपिल पुत्र वीरेंद्र निवासी जनपद अलीगढ़ उम्र 22 वर्ष तथा नितेश उर्फ़ नितिन पुत्र राधेलाल निवासी जनपद अलीगढ़ उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक चाकू तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों मे कपिल के ऊपर पूर्व में पांच तथा नितेश के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग रैकी करके घरों में सो रहे लोगों का मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है
।