Greater Noida News : जयपुर से एनटीपीसी में माल सप्लाई करने आए ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत

Jun 19, 2024 - 19:55
Greater Noida News : जयपुर से एनटीपीसी में माल सप्लाई करने आए ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी के अंदर ट्रक में भरकर बायमास लेकर आए एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र हनुमान सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी जयपुर अपने ट्रक में बायोमास भरकर दादरी स्थित एनटीपीसी प्लांट में सप्लाई करने आए थे। इसी बीच वह मूर्छित होकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टरो के अनुसार प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुरेंद्र सिंह की मौत हृदय घात के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।