Noida News : ट्रैक्टर ने दरोगा की कार में मारी टक्कर, हालत गंभीर

Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक उपनिरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में दरोगा को गंभीर चोट आई तथा उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक विकास कुमार जैन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 अप्रैल को वह अपनी कार से सरकारी काम करने के लिए नॉलेज पार्क थाना ग्रेटर नोएडा जा रहे थे, तभी बरौला टी पॉइंट के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा उन्हें सेक्टर 104 स्थित प्राइम केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान ठीक होने के बाद उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।