Greater Noida News : घरों, फैक्ट्रियों और दुकानों में चोरी करने वाले 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Jan 6, 2025 - 09:50
Greater Noida News : घरों, फैक्ट्रियों और दुकानों में चोरी करने वाले 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Ecotech 3 Police Station Greater Noida
Greater Noida News : थाना ईकोटेक- तीन पुलिस ने आज सुबह को फैक्ट्री और घरों में चोरी करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के चोरी किए हुए कॉपर के पार्ट्स, स्टील की वायर, कॉपर की ग्रिल, इनवर्टर की बैटरी, एयर कंडीशन के सामान, नगदी आदि बरामद किया है।
Greater Noida News :
 थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार तड़के एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शिवम उर्फ मनखुश मिश्रा पुत्र मोहन मिश्रा, अमन पुत्र आशुतोष शर्मा, नूर उर्फ सोनू उर्फ छोटू पुत्र इसरायल, नितिन पुत्र विजय सिंह, इमरान पुत्र मतलूब और अरुण उर्फ छोटू पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए कॉपर की ग्रिल के पार्ट्स,स्टील वायर, बिजली की तार, कॉपर ग्रिल, एक इनवर्टर की बैटरी, कॉपर की पाइप, गटर का ढक्कन ,एल्युमिनियम के छोटे बड़े 12 पाइप, लोहे का सामान,घटना में प्रयुक्त होने वाला ई- रिक्शा, 6 अवैध चाकू तथा 25,020 रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग यहां के विभिन्न फैक्ट्री, दूकान और घरों में रेकी करके चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी मौके से फरार है। इन बदमाशों ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।