Noida News : भव्या तेवतिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन

Nov 9, 2024 - 10:05
Nov 9, 2024 - 16:15
Noida News : भव्या तेवतिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन

Noida News : आओ जिओ स्केटिंग क्लब नोएडा द्वारा आयोजित 10वीं यूपी स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की 600 मीटर रेस में भव्या तेवतिया ने अंडर-पांच आयु वर्ग से लेकर अंडर-17 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं अंडर 14 से 17 आयु के बालक वर्ग में लव्यांश पांडेय ने पहला, बालिका वर्ग में जिले की रुबी यादव ने दूसरा और दीक्षा बहेरा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Noida News :


सेक्टर-143वीं स्थित आओ जीओ स्केटिंग ट्रैक पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन स्थानीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर 14 से 17 आयु के बालक वर्ग में लव्यांश पांडेय ने पहला, बालिका वर्ग में रुबी यादव ने दूसरा और दीक्षा बहेरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 सीनियर बालक वर्ग में राहुल ने पहला, रोहित ने दूसरा और तनिष्ठ रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कुणाल यादव ने 500 मीटर में रजत प्राप्त किया।

वहीं अंडर-पांच आयु वर्ग से लेकर अंडर-17 और सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने आयु वर्गों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। जिसमें 10वीं यूपी स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की 600 मीटर रेस में भव्या तेवतिया ने गोल्ड मेडल जीता। भव्या तेवतिया ने बीती 7 नवंबर-2024 में हुई 400 मीटर की रेस में भरी गोल्ड मेडल जीता था।

भव्या तेवतिया उत्तर प्रदेश की तरफ से नेशनल प्रतियोगिता में खेलेंगी। भव्या तेवतिया रियान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा है। वह नेशनल टीम से मैसूर में आयोजित होने वाले मैच में भी हिस्सा लेगी। भव्या की मां उमा तेवतिया वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है तथा वह नोएडा में तैनात है।

जिला स्केटिंग एसोसिएशन की महासचिव पारुल जायसवाल व कोच सौरभ शर्मा ने बताया, जिले में 7 से 10 नवंबर तक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 550 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल है।