Noida News : सेक्टर दस स्थित प्लास्टिक के ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में रविवार को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगते ही अंदर मौजूद कर्मचारी बाहर निकल आए और इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
.Noida News :
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार को सेक्टर 10 के सी- ब्लॉक स्थित प्लास्टिक के ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी विशाल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड के भूतल पर आग लगने की सूचना मिली। आग दस गुणा 12 कमरे में शार्ट सर्किट से लगी थी। सूचना मिलते ही महज नौ मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग का दायरा सीमित होने के कारण महज एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अंदर नहीं फंसा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसमें किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई पर कमरे के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। कंपनी में लगी आग का धुआं काफी दूर से ही दिखाई पड़ रहा था। कंपनी के बाहर भीड़ जमा रही। इसमें से कुछ लोगों ने अग्निकांड का वीडियो भी बनाया।