Noida News : विंटेज कार में बार बनाकर सड़क पर परोसी शराब, जाम से जुझने रहे लोग

Jul 15, 2024 - 10:33
Noida News : विंटेज कार में बार बनाकर सड़क पर परोसी शराब, जाम से जुझने रहे लोग
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-73 में रविवार रात को एक बैंक्वेट हॉल के समीप बीच सड़क पर विटेंज कार में बार बनाकर शराब परोसी गई। इससे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। विटेंज कार को एलईडी लाइट से सजाया गया था। डीजे पर डांस करते हुए बराती विटेंज कार से शराब लेकर मस्ती करते नजर आए। ट्रैफिक जाम से परेशान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

Noida News : 

पुलिस ने बार ऑन व्हील्स के नाम से संचालित विंटेज कार को हटवाकर जाम खुलवाया। इस बीच आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उसे सिर्फ विंटेज कार मिली। बार संचालक सामान समेट कर फरार हो गया था। हालांकि, आबकारी विभाग का दावा है कि यह कार बैंक्वेट हॉल की है और उन्होंने इसका लाइसेंस लिया है, लेकिन हॉल के बाहर इसे लगाना गैरकानूनी है।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हालांकि, यहां बना यूटर्न भी जाम का प्रमुख कारण है। इसकी शिकायत लगातार निवासी ट्रैफिक पुलिस और प्राधिकरण से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। इससे आसपास के निवासियों में गुस्सा है। लोगों को एक किलोमीटर के सफर में 30 से 40 मिनट लगते हैं