Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Noida News : थाना फेस -1 पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है।
Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- वन पुलिस सोमवार की देर रात को सेक्टर 15 के पीछे गंदे नाले पर चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर 16 की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार नहीं रुके तथा वे वहां से भागने लगे। मिडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा करके गंदे नाले की पटरी पर बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
Noida News : उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमन पुत्र अजय निवासी ग्राम गढी उम्र 27 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी सौरव पुत्र पप्पू सिंह निवासी न्यू अशोक नगर उम्र 22 वर्ष मौके से भाग गया था। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अमन के खिलाफ पूर्व में लूटपाट, आबकारी अधिनियम अवैध शस्त्र रखना, हत्या के प्रयास करने, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में 15 मुकदमे दर्ज हैं। सौरव के खिलाफ लूट का एक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।