Noida News : शॉर्ट सर्किट के चलते कंपनी में लगी भयंकर आग

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 65 स्थित एक कंपनी में देर रात को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Noida News : मुख्य दम कल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार की रात 9:35 पर दमकल विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर 65 स्थित एक कंपनी में आग लगी है। आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आप द्वितीय तल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया कि आग को दूसरे तल पर ही रोक दिया गया। नीचे गारमेंट्स और अन्य चीजों का भंडारण था। जिसे सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं है। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि जिस समय आग लगी थी उस समय पूरा परिसर बंद था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है।