Greater Noida News : सुपारी लेकर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बेटी ने किया था मामा से प्रेम विवाह, पिता ने हत्या के लिए बुलाया था भाड़े पर शूटर

Apr 8, 2025 - 11:14
Greater Noida News : सुपारी लेकर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार  बेटी ने किया था मामा से प्रेम विवाह, पिता ने हत्या के लिए  बुलाया था भाड़े पर शूटर
सुपारी लेकर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बेटी ने किया था मामा से प्रेम विवाह, पिता ने हत्या के लिए बुलाया था भाड़े पर शूटर

Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को आज सुबह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक ससुर ने अपने दामाद की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक व्यक्ति की बेटी ने रिश्ते में अपने मामा लगने वाले व्यक्ति से शादी कर ली थी। इस बात से वह नाराज था।

Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले रेशम पाल को 4 अप्रैल को एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस को आज सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला बदमाश ग्राम रोजा याकूबपुर के पास आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।

Greater Noida News : उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सोनू पुत्र संतोष निवासी ग्राम शोभा का नगला थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ उम्र 22 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी शशि ने अपने रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति रेशम पाल से 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात से शशि के पिता नाराज थे। उन्होंने अपने दामाद की हत्या के लिए सोनू को हायर किया तथा उसे एक लाख रुपए की सुपारी देकर रेशम पाल की हत्या के लिए भेजा। घटना वाले दिन सोनू ने रेशम पाल पर गोली चलाई। गोली रेशम पाल को लगी, लेकिन उपचार के दौरान वह बच गया।