Noida News : सेक्टर-49 में जनरल स्टोर की दो दुकानों में लगी आग

Apr 7, 2025 - 17:02
Noida News  : सेक्टर-49 में जनरल स्टोर की दो दुकानों में लगी आग

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-49 में स्थित एक जनरल स्टोर में सोमवार दोपहर को अज्ञात कारण से भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की चार गाड़ियों में आग पर काबू पाया। इस आग से दो दुकानें जलकर खाक हो गई।


 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 49 में एक दुकान में आग लगी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो दुकाने जल गई है। उन्होंने बताया कि तीन दुकानों को जलने से बचाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं है। सीएफओ ने बताया कि जांच में पता चला है की दुकान के ऊपर से बिजली की तार जा रही थी जो टूटकर नीचे गिरी, जिसकी वजह से आग लगी है। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

बरोला गांव में स्थित दुकान में लगी आग से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसे थाना सेक्टर 49 पुलिस और यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वहां से हटाया।