Noida News : शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

Noida News : एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और उसका गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके तहत पुलिस ने गाजियाबाद स्थित उसके घर के बाहर बीएनएसएस की धारा 84 के तहत चस्पा नोटिस किया है। आरोपी न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 673 वर्ष 2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा 69,89,351(2) में वांछित अभियुक्त आकाश शर्मा उर्फ जोनी पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 582 गली नंबर 14 कैलाश नगर थाना विजयनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद के विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा 84 बीएनएसएस (उद्घोषणा) की गई। नियमानुसार तामिल के लिए अभियुक्त घर पर कल नोटिस चस्पा किया गया है। वांछित अभियुक्त आकाश शर्मा को पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु एक माह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अभियुक्त नियत अवधि में हाजिर नहीं होता है तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।