Noida News : वोटिंग परसेंटज बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच कराई मतदान जागरूकता प्रतियोगिता

Apr 19, 2024 - 17:56
Noida News : वोटिंग परसेंटज बढ़ाने के लिए बच्चों के बीच कराई मतदान जागरूकता प्रतियोगिता
युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित मतदान जागरूकता प्रतियोगिता में शामिल बच्चे

 Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से शुक्रवार को न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल, दा अर्थ पैराडाइस स्कूल और गेझा प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच मतदान जागरूकता अभियान पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।

जिसमें भारी संख्या में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा तीन सबसे अच्छे पोस्टर बनाने वाले बच्चों को चयनित कर उन्हें को पुरस्कृत किया गया।

Noida News : युगधारा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ श्वेता त्यागी ने बताया कि बताया कि अभियान का मकसद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग परसेंट बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि हम लोग उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे रहें हैं जहां पर बीते चुनावों के दौरान वोटिंग परसेंट कम रहा है। जागरूकता अभियान चलाकर इसे एक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें गांव व सेक्टरों में बैठक कर मतदान के लिए जागरूक करने करने के लिए शपथ ग्रहण कराने के साथ ही लोगों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि वह मतदान के दिन अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग कर सकें।

साथ ही बच्चों को भी शपथ दिलाई जा रही है कि वह भी अपने-अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य हरियाली श्रीवास्तव, सुषमा अवाना, राहुल अवाना, दिवाकर त्यागी, सुषमा झा, विष्णु गुप्ता, वंदना झा, रंजना तिवारी, एकांश सहित अन्य उपस्थित रहे।