Noida News : शादी की खुशी में चलाए पटाखे, महिला के फ्लैट में लगी आग

Apr 19, 2024 - 14:36
Noida News :  शादी की खुशी में चलाए पटाखे, महिला के फ्लैट में लगी आग
Google image

Noida News: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस से शिकायत की है कि उसकी सोसाइटी के पास बने एक नामी मैरिज हॉल में शादी के समय पटाखे चलाए जा रहे थे, जिसकी वजह से कुछ पटाखे उसके घर की तरफ आए तथा इसकी बालकनी में रखे कपड़ों में आग लग गई।

Noida News :

पीड़िता के अनुसार काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका। महिला द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर कई यूजर्स ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्वीट के आधार पर मैरिज हॉल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।