Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Jun 13, 2024 - 10:49
Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Google image

Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 7 मे स्थित एक कंपनी के सामने आज सुबह को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आज सुबह को सेक्टर 7 मे स्थित एक कंपनी के सामने सरनपाल पुत्र छोटेलाल मूल निवासी जनपद बदायूं बाइक पर सवार होकर अपनी फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे, तभी एक बोलेरो पिकअप के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में सरनपाल की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बोलोरो पिकअप का ड्राइवर अपना वाहन मौके पर छोड़कर भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।