Noida News : कारागार मंत्री ने जेल में जिम का किया उद्घाटन
Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जिला कारागार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार में अंदर 10 एकल कक्ष कारागार चिकित्सालय, जेल इंडोर जिम एण्ड वेलनेस सेन्टर, 10 एकल कक्ष महिला अहाता एवं तीन नग गोदाम (जेल गोदाम) का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री ने कारागार परिसर में पेयजल के लिए ट्यूबेल व सामुदायिक भवन का भी शिलन्यास किया। कारागार मंत्री द्वारा कौशल-विकास सेन्टर का भी अवलोकन किया गया।
इसके अलावा मंत्री ने बंदियों द्वारा स्थापित की गयी औषधि वाटिका का भी अवलोकन किया। इस मौके पर कौशल-विकास केन्द्र में बंदियों द्वारा सिलाई प्रशिक्षण, हेयर कटिंग प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, डांस व संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त कारागार में कौशल-विकास सेन्टर पर केचुओं द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक खाद वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन विधि को भी मंत्री ने देखा।
इस दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही व राजेश कुमार मौर्या, उप कारापाल सुरजीत सिंह, शिशिरकांत कुशवाहा, कमलचन्द्र, अनूप कुमार, अनुज कुमार, ज्ञानलता पाल, मनोरमा सिंह राजा सैफी, राजा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।

