Noida News : निजी कॉलेज के पास कार में मिला दो लोगों का शव

Aug 4, 2025 - 16:45
Noida News :  निजी कॉलेज के पास कार में मिला दो लोगों का शव
निजी कॉलेज के पास कार में मिला दो लोगों का शव

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र मे स्थित एक विश्वविद्यालय के पास सोमवार शाम को एक कार में दो लोगों का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की मौत कार में दम घुटने से हुई है।

Police Station Sector 58 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्थित एक निजी इंस्टिट्यूट के पास एक कार में दो लोगों के शव  होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि दोनों लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार उनकी मौत कार में दम घुटने के कारण होनी प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने मदिरापान करने के बाद कार में एसी चलाया तथा सो गए, जिसकी वजह से कार में जहरीली गैस बन गई, और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्रेम विहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष, तथा लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकीराम निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है।
Police Station Sector 58 Noida News : उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति आपस में पड़ोसी है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजन मौके पर उपस्थित हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों कार में एसी चलाकर सो गए, जिसकी वजह से उनका दम घुट गया, और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की मौत के सही कारण का तभी पता चलेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक कार चलाता था, जबकि एक मजदूरी करता था।