Noida News : हाईटेक सोसाइटी में चल रही थी नशे की पार्टी
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थिति सुपरनोवा सोसाइटी में देर रात को पुलिस ने छापामारी की है। पुलिस ने यहां से तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया है। ये लोग एक फ्लैट में रेव पार्टी कर रहे थे। मौके से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब की बोतले, हुक्का आदि बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि व्हाट्सएप ऐप मैसेज के जरिए पार्टी के लिए छात्र-छात्राओं को यहां आमंत्रित किया गया था। सिंगल एंट्री पर 500 और कपल एंट्री पर 800 रूपए चार्ज लिए गए थे। पुलिस के हाथ वह मैसेज भी लगा है जिसके जरिए छात्र-छात्राओं को पार्टी के लिए बुलाया गया था। ज्यादातर छात्र-छात्राएं नामी विश्वविद्यालयों के हैं। पुलिस ने पार्टी आयोजित करने वाले चार लोगों सहित 40 को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 16 से 20 वर्ष के बीच के हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 94 स्थिति सुपरनोवा सोसाइटी में के एक फ्लैट में काफी लोग इकट्ठे हैं तथा वहां पर पार्टी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में शराब की बोतल और हुक्का मिला है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोसाइटी के अंदर कुछ लोग फ्लैट लेकर रेव पार्टी का आयोजन कर रहे थे। इस पार्टी में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा था। सिंगल एंट्री के लिए 500 और कपल एंट्री के लिए 800 रूपए लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हिरासत में लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि फ्लैट में विधि विरुद्ध पार्टी का आयोजन करने वाले कुल 4 आरोपियों सहित 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आयोजक सहित 40 छात्र छात्राएं हिरासत में, मौके से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब, हुक्का बरामद
वही सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस फ्लैट में रेव पार्टी के अलावा और भी कई अनैतिक कार्य किया जा रहे थे। लोगों का कहना है कि पार्टी के दौरान इसमें शामिल होने वाले कपल को अलग से कमरा भी दिया जाता था, जिसमें वा लोग शारीरिक संबंध बनाते थे। सोसाइटी के लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। मौके पर भारी संख्या में सोसाइटी के लोग इकट्ठे हो गए थे। उन्होंने पार्टी कर रहे लोगों की वीडियो भी बनाई है, तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है।