Noida News : निठारी गांव के एक मकान में गैस सिलेंडर मे लगी आग

May 31, 2024 - 06:57
Noida News : निठारी गांव के एक मकान में गैस सिलेंडर मे लगी आग

Noida News : थाना सेक्टर- 20 क्षेत्र के निठारी गांव में स्थित एक मकान में बृहस्पतिवार की देर रात को एलपीजी गैस सिलेंडर में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते निठारी गांव में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। लोगों में चर्चा हो गई की रसोई गैस का सिलेंडर फट गया है, जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर निकल गए।

 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 30 मई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव के एक मकान में प्रथम तल पर रसोई में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जहां पर आग लगी थी वह घनी बस्ती है।

Noida News : 

 उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। लोगों में यह अफवाह फैल गई थी कि जिस घर में आग लगी है वहां पर रसोई गैस के काफी सिलेंडर रखे हुए हैं, तथा आग के चलते गैस सिलेंडर फट रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और पुलिस फायर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर घर वापस भेजा। इस घटना के चलते निठारी गांव में काफी देर तक लोग दहशत में रहे मालूम हो कि से पूर्व भी निठारी गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया था, तथा गैस सिलेंडर के रिफिलिंग कर रहे एक दूकानदार की मौत हो गई थी