Noida News : सावधान ओला बाइक राइडर हो सकता है लुटेरा
Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को एक एक मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह ओला बाइक चलाने की आड़ में लूटपाट की वारदातें करता है। इसने 29 मई को एक युवती से सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से लैपटॉप, कीमती सामान से भरा बैग, मोबाइल फोन आदि लूट लिया था।
नोएडा पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, युवती से लूटा था समान
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि अधीर सक्सेना पुत्री रोहित कुमार सक्सेना निवासी स्टेलर सोसाइटी बिसरख ने 30 मई को थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मई को वह सुबह के समय ओला बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आई थी। पीड़िता के अनुसार सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर उतरकर वह ओला की पेमेंट करने लगी, तभी ओला बाइक चालक ने अचानक से उनका मोबाइल फोन, बैग आदि छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसके बैग में ऑफिस का लैपटॉप, मेकअप का सामान, पर्स, नगदी, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, पेटीएम, मेट्रो कार्ड आदि था।
Noida News :
डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 49 पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि 30 मई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि युवती से लूट करने वाला बदमाश लूटा हुआ सामान बेचने की नीयत से सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश की तलाश में घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार होकर एक बदमाश पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शक होने पर उसे रूकने का इशारा किया। डीसीपी ने बताया कि बदमाश रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली प्रमोद पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी सेक्टर 66 मामूरा गांव उम्र 34 वर्ष के पैर में लगी है। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से युवती से लूटा हुआ सामान, बाइक, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह ओला बाइक चलाने की आड़ में लूटपाट की वारदातें करता है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।