Noida News : ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
May 31, 2024 - 10:29
Google Image
Noida News : गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। दो दिन के अंदर चार लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न थानो मे मुकदमा दर्ज करवाया है है। जबकि हजारों वाहनों का चालान किया गया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि 25 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक ट्रक चालक एलिवेटेड रोड पर अट्टा गांव की ओर सेक्टर 60 अंडरपास की तरफ विपरीत दिशा में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए जा रहा था। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की गई तथा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में बृहस्पतिवार की रात को धारा 279 तथा 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात उप निरीक्षक राजवीर सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यातायात पुलिस के निरीक्षक राम सिंह ने बीती रात को थाना एक्सप्रेस वे में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि परी चौक से दिल्ली की तरफ जाते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कार चालक खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था। उन्होंने बताया कि निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धारा 279 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त वाहन चालक के खिलाफ नगद राशि का चालान भी किया गया है।
डीसी पीने बताया कि बताया कि यातायात उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने बीती रात को थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 मई को वह शाम के समय महामाया फ्लाईओवर के पास यातायात ड्यूटी में तैनात थे। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के अनुसार परी चौक से महामाया फ्लाईओवर की तरफ आने वाले सड़क पर चरखा गोल चक्कर के पास एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक को खराब हालत में एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया। जिसकी वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीसीपी ने एक्सपो न्यूज़ को बताया कि थाना एक्सप्रेस में कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रिंस यादव नामक युवक गलत दिशा से ट्रैक्टर चला कर आ रहा था, जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोक कर चेक किया तो पता चला कि उसने ट्रैक्टर पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी है। जो नंबर प्लेट ट्रैक्टर पर लगी है वह एक मोटरसाइकिल की है। उन्होंने बताया कि प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस में उसे गिरफ्तार कर लिया है।