Noida News : निर्माणाधीन मकान से कॉपर वायर चोरी करने वाला गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 43 में स्थित एक निर्माणाधीन भवन से एयर कंडीशन में लगने वाली कॉपर वायर चोरी करके भाग रहे एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने विनेश पुत्र हेमराज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एयर कंडीशन में लगने वाला कॉपर वायर बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 43 मे स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से कॉपर वायर चोरी करके जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।