Noida News : कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 73 में कार पार्क करने को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आज दो महिलाओ सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजीव चौहान और नितिन छिब्बा दो पक्ष सेक्टर 72 के बी ब्लॉक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि राजीव चौहान, आशीष चौहान तथा नितिन छिब्बा, श्रीमती ममता छिब्बा आदि के बीच कल सेक्टर 72 स्थित उनके घर के पास कार पार्क करने को लेकर आपस में मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजीव चौहान और नितिन छिब्बा दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहां खड़ी कार का चौहान पक्ष ने लाठी डंडे और क्रिकेट के बैट से हमला कर शीशा तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने राजीव चौहान, श्रीमती प्रियंका चौहान, आशीष, नितिन छिब्बा, ममता छिब्बा आदि को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे यूपी का जंगल राज भी बता रहे हैं।