Noida News : 16 वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर की पत्नी ने की आत्महत्या

Dec 7, 2025 - 23:45
Noida News : 16 वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर की पत्नी ने की आत्महत्या
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक कैप टाउन सोसायटी में रहने वाले एक इंजीनियर की 34 वर्षीय पत्नी ने रविवार की देर रात को अपनी सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित सुपर टेक कैप टाउन सोसायटी के एक फ्लैट में रहने वाली श्रीमती प्रियंका तिवारी उम्र 34 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार पुत्र सूर्य सिंह ने रविवार की देर रात को अपनी फ्लैट की 16 वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। अत्यंत गंमीर हालत मे उपचार के लिए उन्हे सेक्टर 50 स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की मृतका मूल रूप से रघु एनक्लेव सिंह कॉलोनी लखनऊ की रहने वाली थी, जबकि उसके पति जनपद बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मृतका के पति आईटी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की है।