Noida News : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा
Noida News : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा जनपद के 18 केंद्रों पर 25 अगस्त के बाद शुक्रवार को दो पाली में सकुशल संपन्न हुई। शनिवार को अंतिम परीक्षा होगी ।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए 18 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 9 सचल दल तैनात है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की चारों तरफ से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है। वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भवानी शंकर इंटर कॉलेज सेक्टर-46 नोएडा पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। साथ ही परीक्षा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक मिली। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हो रही है एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा जिले के विभिन्न यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया।