Noida News : सीसीटीवी कैमरे को संचालित करने वाले केंद्र से कीमती उपकरण और बैटरी चोरी

Noida News : नोएडा में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में ही सेंध लग गई है। अज्ञात चोरों ने सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सिस्टम के संचालन के लिए बनाए गए केंद्र से बैटरी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को सुभाष चंद्र पुत्र मुरारी लाल शर्मा ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी नोएडा प्राधिकार द्वारा लगाए शहर में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का संचालन करती है। पीड़ित के अनुसार डीएलएफ मॉल के सामने कैमरे के संचालन के लिए एक केंद्र बनाया गया है। जिसमें बैटरी और अन्य उपकरण रखे होते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 26 अगस्त की रात को वहां पर धावा बोला तथा वहां से बैटरी नेटवर्क, स्विच पार्ट और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।