Noida News : भाई का उपचार करवाने आए युवक की बाइक अस्पताल के बाहर से चोरी

Sep 4, 2024 - 14:30
Noida News : भाई का उपचार करवाने आए युवक की बाइक अस्पताल के बाहर से चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 35 स्थित सुरभि अस्पताल में अपने भाई का उपचार करवाने आए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र बैजनाथ प्रसाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पुरानी कुंडली दिल्ली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके भाई चंद्रिका प्रसाद का इलाज सुरभी अस्पताल सेक्टर 35 में चल रहा है। वह अपने भाई का उपचार करवाने के लिए सेक्टर 35 आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी, तथा अपने भाई का उपचार करवाने अस्पताल के अंदर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।