Noida News : एनसीआर में बाइक चुराने वाले 6 वाहन चोर गिरफ्तार, 12 दो पहिया वाहन बरामद

Dec 20, 2024 - 19:49
Dec 20, 2024 - 19:54
Noida News : एनसीआर में बाइक चुराने वाले 6 वाहन चोर गिरफ्तार, 12 दो पहिया वाहन बरामद

Noida News : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के चार शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल तथा एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने दो चारों को गिरफ्तार कर 3 दुपहिया वाहन व अवैध शस्त्र बरामद किया है।


एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर चार वाहन चोर संजय पुत्र गिरीराज, आदित्य पुत्र उमेश, कार्तिक पुत्र रामचन्द्र तथा सुमित पुत्र सुनील को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 9 दुपहिया वाहन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

अभियुक्तों ने बताया कि वह खासकर उन स्थानों को लक्षित करते थे जहाँ वाहन पार्किंग में खड़े होते हैं या सड़क किनारे रात के समय अकेले छोड़ दिए जाते हैं। वह गाड़ी चुराने से पहले उस स्थान का निरीक्षण करते थे ताकि वहां सुरक्षा की कमी या कम ट्रैफिक होने का फायदा उठाया जा सके। अभियुक्तों ने बताया कि वे हमेशा चोरी की मोटरसाइकिलों को अन्य शहरों में भेजने की योजना बनाते थे ताकि पकड़ में न आ सकें। वे इस कार्य में एक संगठित गैंग के रूप में काम करते थे, जिसमें प्रत्येक सदस्य का एक विशेष कार्य था। कुछ सदस्य वाहनों का निरीक्षण करते थे जबकि अन्य सदस्य मोटरसाइकिल चुराने के बाद उन्हें छिपाने या बेचने का काम करते थे। यदि कोई उन्हें चोरी करते हुए देख लेता या पकड़ने की कोशिश करता तो वे तमंचे का भय दिखाकर फरार हो जाते थे ताकि कोई उन्हें रोकने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने बताया कि अब तक अभियुक्तों ने लगभग 20 से अधिक मोटरसाइकिलों को दिल्ली और नोएडा जैसे व्यस्त क्षेत्रों से चुराई है। उन्होंने बताया कि इनके कुछ अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।


इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने बाइक चोरी की घटना करने वाले चोर सचिन राणा पुत्र अशोक कुमार तथा अमन शर्मा पुत्र संजय शर्मा को 2 मोटर साईकिल, 1 स्कूटी, अवैध समेत गिरफ्तार किया है।