Noida News : पुलिस मुठभेड़ में 15 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाना सेक्टर-63 पुलिस चोटपुर कॉलोनी के पास चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रूकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश ऋतिक निवासी चोटपुर कॉलोनी के पैर में लगी है। इसकी उम्र 24 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ दो बाल अपचारी भी बाइक पर बैठे थे, जिन्हें पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश ने अपने साथियों से मिलकर एक व्यक्ति के ऊपर 11 दिसंबर को जानलेवा हमला किया था। इस मामले में एक महिला समेत पांच लोग पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पुलिस ने पूर्व में गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी।