Noida Metro : एक्वा लाइन में कल से मिलेगा किराए पर पावर बैंक

Oct 22, 2024 - 09:38
Noida Metro : एक्वा लाइन में कल से मिलेगा किराए पर पावर बैंक
Google image

Noida News : नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन मेट्रो में मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के लिए सभी मेट्रो स्टेशन पर पावर बैंक मिलेंगे। यह सुविधा कल से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन शुरू करने जा रहा है। मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम इसका उद्घाटन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर करेंगे। पावर बैंक लेने वाले यात्रियों को इस सुविधा के लिए 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक किराये का भुगतान करना होगा। इसके बाद मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई मशीनों पर अपने मोबाइल से स्कैन कर पावर बैंक लिया जा सकेगा।

Noida News : 

चार्ज होने के बाद यात्रा के अंतिम स्टेशन पर लगी मशीन में यात्री इसे जमा कर सकेंगे। यह पावर बैंक सिर्फ मेट्रो स्टेशनों पर लगी मशीन में ही चार्ज होंगे। इसलिए अगर जानबूझकर चोरी के इरादे से कोई घर ले गया तो उसके किसी काम का नहीं होगा। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर तीन पावर बैंक मशीनें लगाई गई हैं। प्रत्येक मशीन की क्षमता 24 पावर बैंक की है। इसमें 12 चार्ज और 12 उपयोग के बाद वाले पावर बैंक रखे जा सकेंगे। यात्री जब पावर बैंक जमा करेगा तो मशीन में उसकी चार्जिंग शुरू हो जाएगी। एक्वा लाइन पर 21 स्टेशन हैं। सुविधा का ट्रायल किया गया जो सफल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को यह पावर बैंक सीधे किराये पर दिए जाएंगे। एक दिन के लिए 50 रुपये का किराया देना होगा। अधिकतम 500 रुपये किराया रहेगा। पावर बैंक का प्रयोग होने के बाद वह इस लाइन के किसी भी स्टेशन पर उसको जमा किया जा सकेगा।