Noida News : मॉडलिंग का झांसा देकर महिला से 32 लाख रुपए की ठगी

Noida News : साइबर अपराधियों ने बच्चों से संबंधित उत्पादों के लिए मॉडलिंग कराने और निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला से 32 लाख रुपये ठग लिया। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आज रिपोर्ट दर्ज किया है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि एक निजी कंपनी की कर्मचारी सेक्टर-79 निवासी तबिंडा इमाम ने पुलिस को शिकायत दी कि वह नौकरी के साथ- साथ मॉडलिंग भी करती हैं। इसी वर्ष 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर उनको मॉडलिंग से संबंधित एक विज्ञापन दिखा। उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इससे वह सीधे एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गईं। यहां उनको बच्चों के उत्पादों के लिए मॉडलिंग करने के अवसरों की जानकारी दी गई। साथ ही, ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बच्चों के उत्पाद बनाने वाली कंपनी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तबिंडा इमाम झांसे में आ गई। उसके बाद एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद तीन चरण को पूरा करने के लिए रुपये निवेश कराने की शुरुआत की गई। पीड़िता ने पहले चरण में 90 हजार रुपये निवेश किए। बाद में अगले चरण के तहत 17 लाख 17 हजार 900 रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। यह रकम पोर्टल पर बिटकॉइन में निवेश की तरह दिखाई दी। पीड़िता ने ठगों से इस बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि उनका खाता फ्रीज हो गया है। इसके लिए फिर से जमा की राशि का 100 प्रतिशत रकम देनी होगी, तभी खाता चालू होगा। पीड़िता ने फिर से लगभग 15 लाख रुपये और कुल 32 लाख 17 हजार 800 रुपये ठगों के खाते में भेज दिए। इसके बाद ठगों ने रकम निकालने के लिए बतौर कर 12 लाख रुपये की और मांग की। इससे उनको अंदेशा हो गया कि वह ठगी की शिकार हो चुकी हैं। जब महिला ने ठगों पर रकम वापस करने का दबाव बनाया तो उसे टेलीग्राम ग्रुप से ही बाहर कर दिया दिया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लिए उसने अपनी सारी जमा पूंजी ठगों के कहने पर ट्रांसफर कर दी। यही नहीं, उसने गहने गिरवी रखकर कुछ लोन भी लिया। डीसीपी साइबर ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई कम समय में दो से तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा दे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। अनजान व्यक्ति के कहने पर कभी भी रकम निवेश न करें। ठगी होने पर तुंरत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें। अपनी बैंक संबंधी जानकारी कभी भी किसी के साथ साझा न करें।