Noida News : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 12 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

Noida News : शेयर मार्केट में निवेश करवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 12 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर 107 के ग्रेट वैल्यू शरणाम सोसाइटी में रहने वाले रजनी शर्मा पुत्र लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस शर्मा उम्र 54 वर्ष ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 जुलाई वर्ष 2025 को फेसबुक पर उन्हें एक संदेश मिला। जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने से संबंधित विज्ञापन था। उन्होंने उक्त लिंक को टच किया तथा उनसे कहा गया कि शेयर मार्केट में निवेश करने से मोटा मुनाफा होगा। 14 जुलाई को उन्होंने अपना पंजीकरण करवाया। उसके बाद उनसे निवेश करने को कहा गया। जब उन्होंने निवेश करना शुरू किया तो उन्हें काफी फायदा दिखाई दिया। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया।
Cyber Crime Police Station Noida News : उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे आरोपियों में अपने जाल में फंसाकर उनसे 12 लाख 20 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया। उन्हें एप पर अपने शेयर की रकम काफी बढ़ी हुई दिख रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने चाही तो आरोपियों ने कर के रूप में उनसे और पैसे की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।