Noida News : 6 महीने में नशे के 389 सौदागर पहुंचे सलाखों के पीछे
Noida News : मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते 6 माह में 389 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कई गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़े है। कई ड्रग्स फैक्टरी का भी इस दौरान भंडाफोड़ हुआ है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक आंकड़े के अनुसार एक नवंबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक पुलिस की टीमों ने जनपद के अलग-अलग हिस्से से आरोपियों के पास से 1593 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 3 करोड़ 98 लाख 22 हजार 250 रूपए है। इस दौरान 14.67 किलोग्राम स्मैक भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद की। इसकी कीमत बाजार में 58 लाख 68 हजार रुपये के करीब है। साथ ही 26.670 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स भी पुलिस ने बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 150 करोड रुपये के करीब है। 0.5 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस ने इस दौरान बरामद किया है। अभियान के तहत हर जोन में एक-एक विशेष टीम बनाई गई जिनका काम मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटाकर उनपर कार्रवाई करने का था। क्राइम रिस्पांस टीम को भी इसमें लगाया गया था। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के आसपास सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार करने पर पुलिस का इस दौरान जोर रहा।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों तस्करों पर भी इस दौरान पुलिस की विशेष कार्रवाई की । आबकारी अधिनियम के तहत बीते छह महीने में अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले 972 तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। इनके कब्जे से 22858 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत 91 लाख 43 हजार 20 रुपये है। इसके अलावा तस्करों के पास से करीब 55 लाख रुपये की 5124 लीटर देशी शराब भी बरामद हुई है। बरामद देशी और अंग्रेजी शराब की कुल कीमत एक करोड़ 46 लाख रुपये के करीब है। शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अन्य प्रदेशों व अन्य जिलों से लगने वाले बार्डरों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करती है। आबकारी विभाग की ओर से समन्वय स्थापित किया जाता है और सूचनाएं एक दूसरे से साझा की जाती हैं।
उन्होंने बताया कि सीआरटी और सेक्टर-20 पुलिस ने इस दौरान जूम ऐप के माध्यम से लग्जरी कार किराये पर लेकर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को दबोचा। इनके पास से दो लग्जरी कार और एक कुंतल दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। सेक्टर-39 पुलिस ने दो तस्करों को दबोचते हुए 960 मेन इन चाइना ई-सिगरेट बरामद की। साथ ही थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा, फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा व चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम गांजा, 400 ग्राम चरस, घटना में इस्तेमाल वर्ना कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। साथ ही नारकोटिक्स सेल व थाना बादलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 2 क्विंटल 48 किलोग्राम गांजे के साथ दबोचा।
इस बाबत गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर इसके लिए विशेष टीम बनाई जा रही है। इस दौरान ड्रग्स, गांजा और शराब की तस्करी करने वाले करीब दस गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।