Noida News : सीवर में सफाई कर्मियों की मौत मामले में मुकदमा दर्ज

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में बीते शुक्रवार को सीवर की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले में कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की टीम सोमवार को नोएडा पहुंची और नोएडा प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारियों को तलब किया।
Noida News :
सेक्टर-26 में सीवर की सफाई में 2 सफाईकर्मियों की मौत को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग की उपाध्यक्ष सोमवार को सेक्टर-39 स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची। यहां पर नोएडा अथॉरिटी और पुलिस के अधिकारियों को बुलाया गया। जिम्मेदार अधिकारी आयोग की उपाध्यक्ष के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मकान के मालिक के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में लापरवाही से मौत समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
सेक्टर-39 विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस में सोमवार दोपहर बाद राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार पहुंची। यहां पर नोएडा अथॉरिटी के जल विभाग के प्रभारी एसीईओ सतीश पाल और जीएम जल आर पी सिंह अथॉरिटी की तरफ से पहुंचे। वहीं पुलिस से एसीपी प्रवीण कुमार सिंह और सेक्टर-20 थाना प्रभारी डीके शुक्ला पहुंचे। समाज कल्याण समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी यहां पर बुलाए गए। बैठक में दोनों की मौत कैसे हुई। सीवर लाइन साफ करने की व्यवस्था, सॉफ्ट समेत अन्य विंदुओं पर आयोग की उपाध्यक्ष ने सवाल जवाब किया। दोनों सफाईकर्मियों की पत्नियों की तरफ से संयुक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मकान मालिक संदीप चावला के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि इस मामले में घटना वाले दिन मृतक सफाई कर्मियों के परिजनों ने मकान मालिक से मोटी रकम लेकर समझौता कर लिया था