Noida News :थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार तीन लोगों ने एक महिला का 2 किलोमीटर तक पीछा कर उसकी कार पर पत्थर बरसाया। यह मामला 2 मई की रात का है। आज इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। जिसके बाद कई लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें 2 मई की रात को एक महिला अपनी कार से जा रही है। बीएमडब्ल्यू कार में सवार तीन लोग उसकी कार को ओवरटेक करके उस पर पत्थर बरसा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की कार और बीएमडब्ल्यू कार सवार लोगों की कारे आपस में टकरा गई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान संकेत भाटी, विपिन मलिक और अरुण के रूप में हुई है।