Noida News : इंजीनियर ने की आत्महत्या, साइबर अपराधियों के जाल में फंसाकर गवाएं थे 12 लाख रुपए 

May 7, 2024 - 10:39
Noida News : इंजीनियर ने की आत्महत्या, साइबर अपराधियों के जाल में फंसाकर गवाएं थे 12 लाख रुपए 
symbolic Image
Noida News : साइबर अपराधियों ने एक इंजीनियर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। धीरे-धीरे इंजीनियर साइबर अपराधियों को 12 लाख रुपया दे बैठा। बाद में जब उसे यह पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है, तो उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि वह तेलंगाना प्रांत का रहने वाला था, तथा नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के रायपुर कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता था।
Noida News :
 थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि मूल रूप से तेलंगाना प्रांत की रहने वाला नगुला प्रगति राजू पुत्र लक्ष्मण निवासी  करीमनगर तेलंगाना उम्र 24 वर्ष रायपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर रहता था। वहां यहां पर एक नामी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि बीती रात को उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने  बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है मृतक को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाया। उससे कहा कि ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग करने से मोटी रकम का फायदा होगा। मृतक ने अपने पास रखी रकम तथा कुछ अन्य लोगों से लेकर करीब 12 लाख रुपया साइबर अपराधियों के कहे अनुसार उनके खाते में डाल दिया। बाद में जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने आत्महत्या कर लिया।